शिमला। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आतंरिक व्यापार विभाग (सीडीपीआईआईटी) ने 7-8 नवम्बर, 2019 को धर्मशाला में आयोजित होने वाली हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्ज़ मीट के लिए 5 करोड़ रुपये की बजटीय सहायता स्वीकृत की है।
मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में, सीडीपीआईआईडी के निदेशक ने बताया कि इस राशि को संकल्पना खाका बनाने हेतु और सम्पूर्ण आयोजन की योजना, अधोसंरचना का सृजन, क्षेत्रीय स्तर पर उद्घाटन, समापन तथा तकनीकी सत्रों के आयोजन सहित बुनियादी ढांचे का निर्माण और 1000 प्रतिनिधियों के आवास, परिवहन और प्रचार-साहित्य जैसे पांच घटकों के लिए स्वीकृत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से इस विषय को उठाया था, जिसके परिणामस्वरूप केन्द्रीय मंत्रालय ने राज्य में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्ज़ मीट के लिए पांच करोड़ रुपये जारी करने की स्वीकृति दी है।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Sunday, July 6