जीरकपुर। बीते दिनों बटाला में अवैध तौर पर चलाई जा रही पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट कारण हुई 23 लोगों की मौत से सबक लेते हुए जीरकपुर पुलिस ने किसी अप्रिय घटना को रोकने को लेकर एक कार्रवाई करते हुए बलटाना क्षेत्र के एक घर में अवैध तौर पर स्टॉक कर रखे पटाखों का जखीरा बरामद कर मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जीरकपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक्सप्लोसिव एक्ट का उल्लंघन कर पटाखों के थोक कारोबारी ने रिहायशी इलाके में अवैध पटाखों का गोदाम बना रखा है। आज एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएसआई गुरनाम सिंह व हैडकांस्टेबल चमकौर सिंह ने बलटाना की वधावा नगर कलोनी के एक मकान में रहते दीपक कुमार के घर अवैध तौर पर स्टोर कर कर रखे गए पटाखों की सूचना पर दबिश दी। पुलिस ने दीपक कुमार के घर से बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद कर अनधिकृत तौर पर स्टोर करने के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10