जीरकपुर। बीते दिनों बटाला में अवैध तौर पर चलाई जा रही पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट कारण हुई 23 लोगों की मौत से सबक लेते हुए जीरकपुर पुलिस ने किसी अप्रिय घटना को रोकने को लेकर एक कार्रवाई करते हुए बलटाना क्षेत्र के एक घर में अवैध तौर पर स्टॉक कर रखे पटाखों का जखीरा बरामद कर मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जीरकपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक्सप्लोसिव एक्ट का उल्लंघन कर पटाखों के थोक कारोबारी ने रिहायशी इलाके में अवैध पटाखों का गोदाम बना रखा है। आज एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएसआई गुरनाम सिंह व हैडकांस्टेबल चमकौर सिंह ने बलटाना की वधावा नगर कलोनी के एक मकान में रहते दीपक कुमार के घर अवैध तौर पर स्टोर कर कर रखे गए पटाखों की सूचना पर दबिश दी। पुलिस ने दीपक कुमार के घर से बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद कर अनधिकृत तौर पर स्टोर करने के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6