श्री रेणुका जी। ददाहू नाहन मुख्य सड़क मार्ग पर जलालपुल नामक स्थान पर पुल की जांच करने पहुंची एक टीम ने दिन भर इस पुल की बारीकी से जांच की। इस दौरान पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। जबकि बीच-बीच में पुल से वाहनों को गुजारा गया लेकिन जितने समय के लिए भी पुल से आवाजाही बंद रखी गई उतने समय में ही पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सबसे अधिक परेशानी बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों को उठानी पड़ी। बताया गया कि हर 1 घंटे बाद 15 मिनट के लिए पुल को आवाजाही के लिए खोला जाता रहा। एसडीएम नाहन विवेक शर्मा ने बताया कि यह पुराने पुलों की जांच की जा रही है। इसी के मद्देनजर शनिवार को जलाल नदी पर बने जलाल पुल की जांच की गई और इन पुलों का प्रेशर जांचा जा रहा है।
