
शिमला। बुल्स आई संस्थान के निदेशक हृदेश मदन ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष शिक्षा में कुशलता पर आधारित एक प्रस्तुतिकरण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि इससे न केवल रोजगार प्राप्त हों बल्कि व्यक्तियत्व में भी निखार आए। आज के दौर में आॅनलाइन क्लास रूम का प्रचलन काफी बढ़ गया है जिसमें अधिक धन खर्च करने की आवश्यकता नहीं रहती है और इसका प्रभाव दूर तक होता है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंुडू, प्रधान सचिव शिक्षा के.के पंत, निदेशक शिक्षा डा. अमरजीत शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।