शिमला। हिमाचल ने आयुष्मान व हिम केयर स्वास्थ्य योजनाओं के अंतर्गत मुफ्त ने गुर्दा प्रत्यारोपण जल्द संभव होगा सरकार दोनों योजनाओं में गुर्दा प्रत्यारोपण को भी शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को लिखा है अभी उक्त दोनों ही स्वास्थ्य योजनाओं में गुर्दा प्रत्यारोपण शामिल नहीं है। केंद्र से स्वीकृति मिलते ही हिमाचल सरकार आयुष्मान व हिम केयर स्वास्थ्य योजनाओं में गुर्दा प्रत्यारोपण को भी शामिल कर देगी जिसमें की अभी साढ़े 3 से 700000 रुपए तक का खर्च आ जाता है शिमला में आयुष्मान पखवाड़े के शुभारंभ पर रैली को रवाना करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि राज्य ने अभी गुर्दा प्रत्यारोपण के ऑपरेशन मुख्यमंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य योजना के तहत हो रहे हैं जिन 20 रोगियों के अभी गुर्दा प्रत्यारोपण ऑपरेशन होने हैं। वे मुख्यमंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य योजना के कोष से ही होंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान व हिम केयर में उपचार की सीमा भले ही 5 लारव है परंतु किसी भी बीमारी के इलाज व ऑपरेशन पर 2 लारव से अधिक की राशि खर्च नहीं की जा सकती इसलिए इन योजनाओं में खर्च की सीमा को 5 लाख रुपए करवाया जा रहा है। राज्य में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान के लाभार्थियों की संख्या 22 लाख है जबकि हिम केयर के तहत अब तक 32 हजार के अधिक रोगी मुफ्त मैं चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6