चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में सभी खड़ी फसलों की स्थिति का आकलन करने के लिए तुरन्त गिरदावरी करने और रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मानसून के दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में सामान्य से बहुत कम वर्षा होने की रिपोर्ट है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रदेश में सामान्य से 30 प्रतिशत या उससे कम वर्षा होने के कारण खड़ी फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए गिरदावरी के कार्य को 30 सितम्बर, 2019 तक पूरा करके तुरन्त रिपोर्ट भेजी जाए ताकि किसानों की खड़ी फसलों को हुए नुकसान के लिए समय पर भरपाई की जा सके ।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10