
राज्यपाल ने कंडाघाट में किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
स्वच्छता के लिए डे एंड नाईट विजन युक्त कैमरा प्रणाली का शुभारंभ
शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज सोलन जिले के अंतर्गत कंडाघाट में जिला प्रशासन के माध्यम से स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया। राज्यपाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर, राज्यपाल ने कहा कि स्वछता न केवल हमारे घर व सड़क के लिए जरूरी है बल्कि ये देश और राष्ट्र की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि ‘स्वस्थ शरीर व स्वस्थ दिमाग’ और स्वस्थ शरीर के लिए पहली आवश्यकता है स्वच्छता। उन्होंने कहा कि कोई भी देश तभी प्रगति कर सकता है जब उस देश के नागरिक स्वस्थ हों।
दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्तूबर, 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। स्वच्छ भारत अभियान को गांधी जी के विचारों से प्रेरित होकर शुरू किया गया है, क्योंकि गांधी जी ने आजादी से पहले सपना देखा था कि हमारा देश भी विदेशों की तरह साफ-सुथरा हो, लेकिन किसी कारणवश यह सपना पूरा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता के सपनों को प्रधानमंत्री ने पूरा करने का जो बीड़ा स्वच्छता अभियान के रूप में उठाया है और पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया है, उसका असर अब दिख रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल में लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं और मैं चाहता हूं कि स्वच्छता के ऐसे कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ हमें प्लास्टिक मुक्त देश बनाने के लिए भी आगे आना चाहिये। उन्होंने कहा कि जितनी नागरिक समझ बढ़ेगी उतनी स्वच्छता बढ़ेगी।
इससे पूर्व, राज्यपाल ने कंडाघाट बाजार में श्रीनगर पंचायत द्वारा स्वच्छता के लिए डे एंड नाईट विजन युक्त कैमरा प्रणाली का शुभारंभ भी किया। उन्होंने बेटी है अनमोल कार्यक्रम के अंतर्गत अनन्या और प्रियांश दो कन्याओं को सम्मानित भी किया। राज्यपाल ने इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित अन्न प्राशन संस्कार और गोद भराई की रस्म समारोह में भी भाग लिया।
इस अवसर पर सोलन के उपायुक्त के.सी.चमन ने राज्यपाल का स्वागत किया और कहा कि पोषण अभियान के तहत देश के 315 जिलों में सोलन को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि एकीकृत बाल विकास योजना के तहत जिला में व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है और अब प्लास्टिक मुक्ति की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के साथ-साथ लोगों को जागरूक किया जाएगा।
कंडाघाट के उपमंडल दंडाधिकारी संजीव धीमान ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
योग भारती हिमाचल के समन्वयक श्रीनिवास मूर्ति, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, कंडाघाट व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, स्कूली बच्चे तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।