चण्डीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों से कुल 67,482 पोस्टरों/पेपर्स या अन्य प्रकार के विज्ञापनों समेत कटआऊट/होर्डिंग्स, बैनर्स, फ्लैगस को हटाया जा चुका है।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की घोषणा के 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक स्थानों से कुल 6100 वॉल-राइटिंग, 19719 पोस्टर्स, 8287 पेपर्स, 1066 कटआऊटस, 13564 होर्डिंग्स, 12166 बैनर्स, 3120 फ्लैगस तथा 3460 अन्य प्रकार के विज्ञापनों को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा से 24 घंटे के भीतर सरकारी सम्पतियों से कुल 65,146 पोस्टरों/पेपर्स या अन्य प्रकार के विज्ञापनों समेत कटआऊट/होर्डिंग्स, बैनर्स, फ्लैगस को पहले ही हटाया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों द्वारा भी दिवारों पर लगाए गए अवैध राजनीतिक विज्ञापनों, पोस्टरों/पेपर्स या अन्य प्रकार के विज्ञापनों समेत कटआऊट/होर्डिंग्स, बैनर्स, फ्लैगस इत्यादि को चुनाव की घोषणा के 48 घंटे के भीतर उतारना आवश्यक है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, किसी निजी सम्पति और स्थानीय कानून और अदालत के निर्देशानुसार लगाए गए सभी अवैध राजनीतिक विज्ञापनों को भी चुनाव की घोषणा के 72 घंटे के भीतर हटाना होगा।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10