Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
    • अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
    • सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
    • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
    • बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
    • संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Tuesday, July 1
    Himachal Varta
    Home»हरियाणा»भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त डॉ. संदीप सक्सेना ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत स्टेट नोडल अधिकारियों को दिये निर्देश
    हरियाणा

    भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त डॉ. संदीप सक्सेना ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत स्टेट नोडल अधिकारियों को दिये निर्देश

    By Himachal VartaSeptember 24, 2019
    Facebook WhatsApp

    चंडीगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त डॉ. संदीप सक्सेना ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत स्टेट नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव को स्वतंत्र एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल रखते हुए पूरी जिम्मेवारी के साथ कार्य करें।
    डॉ. संदीप सक्सेना आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल सहित स्टेट नोडल अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
    डॉ. सक्सेना ने आबकारी एवं कराधान विभाग के नोडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शराब की फैक्ट्रियों पर 24 घंटे पूरी निगरानी रखी जाए। थोक दुकानदरों और वेंडर्स की दैनिक बिक्री और उनके स्टॉक की भी बारीकि से जांच की जाए ताकि चुनाव के दौरान शराब की अवैध बिक्री न हो सके।
    उन्होंने कहा कि यदि बैंको में 10 लाख रुपये से अधिक नकद निकासी होती है तो तुरंत उसकी सूचना आयकर विभाग को दी जाए ताकि आयकर विभाग द्वारा इस तरह की नकद लेनेदेन पर कार्यवाही की जा सके। इसके अलावा, यदि एक लाख रुपये से अधिक का लेनदेन या एक खाते से दूसरे खाते में राशि भेजी जाती है और ऐसा लेनदेन संदिग्ध लगता है तो उसकी सूचना भी आयकर विभाग को तुरंत दी जाए। इसके साथ ही, सहकारी बैंकों के लेनदेन पर भी विशेष नजर रखी जाए।
    उन्होंने कहा कि प्रचार अभियान के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए कई प्रकार की वस्तुओं का उपयोग किया जाता है, इसलिए जीएसटी विभाग इस ओर कड़ा संज्ञान ले और वस्तुओं की आवाजाही पर निगरानी रखे। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड आदि स्थानों पर भी चैकिंग की जाए। प्रदेशभर में नाके पर भी सख्ती से चैकिंग की जाए।
    उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां चुनाव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मार्च पास्ट, क्रलैग आउट करें और ड्रग्स, नकदी व अन्य वस्तुओं की आवाजाही पर पूर्ण निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रचार-प्रसार के दौरान प्रकाशित होने वाली फेक न्यूज पर नजर रखें और इसकी सूचना आयोग को दें।
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी स्टेट नोडल अधिकारियों को कहा कि आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन किया जाए। संबंधित विभागों द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नियमित रुप से रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित किया जाए।
    बैठक में हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री डी. के. बेहरा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत व श्री अपूर्व सहित स्टेट नोडल अधिकारी उपस्थित थे। इनमें व्यय निगरानी के लिए राज्य नोडल अधिकारी डा0 अमित कुमार अग्रवाल, आबकारी एवं कराधान आयुक्त; व्यय निगरानी के लिए पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी श्री हरदीप सिंह दून, आईजीपी; आयकर विभाग के नोडल अधिकारी श्री राजेश टुटेजा, प्रधान निदेशक, आयकर (जांच) चण्डीगढ़ एवं श्री राजेश महाजन, संयुक्त निदेशक, आयकर विभाग (जांच); रिवैन्यु इंटेलिजेंस के लिए नोडल अधिकारी श्री सचिन जैन, अतिरिक्त निदेशक, रिवैन्यु इंटेलिजेंस; एयरपोर्ट के लिए नोडल अधिकारी श्री यश गर्ग, निदेशक, नागरिक उड्डयन हरियाणा; सीएपीएफ राज्य समन्वयक श्री पंकज गुमर, आईजी, मुख्यालय, बीएसएफ नई दिल्ली; परिवहन के लिए नोडल अधिकारी डा0 विरेन्द्र कुमार दहिया, निदेशक राज्य परिवहन; एनसीबी के नोडल अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, जोनल निदेशक, एनसीबी चण्डीगढ़ जोन; राज्य आबकारी विभाग के नोडल अधिकारी श्री योगेश कुमार, कलैक्टर-सह-अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त; वाणिज्यिक कर (जीएसटी) के नोडल अधिकारी श्री विजय सिंह, अतिरिक्त आयुक्त, जीएसटी; सीबीआईसी के लिए नोडल अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार यादव, संयुक्त आयुक्त; सीआईएसएफ के नोडल अधिकारी श्री ए के सिंह, डीआईजी (उत्तरी जोन-1) ; शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी श्री सुमित यादव, संयुक्त निदेशक; रेलवे सुरक्षा बल के नोडल अधिकारी श्री चोक्का रघुवीर, वरिष्ठ डीएससी/आरपीएफ; व्यय निगरानी के लिए सीईओ कार्यालय के नोडल अधिकारी श्री इंद्रजीत, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सहायक राज्य नोडल अधिकारी); मीडिया/संचार के लिए नोडल अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, संयुक्त निदेशक (प्रशासन), डीआईपीआर; सीआरपीएफ के नोडल अधिकारी श्री विजय कुमार, आईजी; रेलवे के नोडल अधिकारी श्री दिनेश चन्द्र शर्मा, डीआरएम अम्बाला, उत्तरी रेलवे; बीएसएनएल के नोडल अधिकारी श्री यू एस पाण्डे, मुख्य महाप्रबन्धक, बीएसएनएल; बैंकों के नोडल अधिकारी श्री दिलीप कुमार जैन, संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति; एनआईसी के नोडल अधिकारी श्री दीपक बंसल, एसआईओ, एनआईसी; चण्डीगढ़ अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के नोडल अधिकारी श्री सुनील सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी और डाक विभाग की नोडल अधिकारी श्रीमती रंजू प्रसाद, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हरियाणा सर्कल शामिल हैं।

    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
    • अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
    • सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
    • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
    • बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.