शिमला। हिमाचल प्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला आरंभ हो गया है। हिमाचल प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वह प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन पर अपनी कड़ी नजर रखे और इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढील न बरती जाए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आज शिमला में कहा कि उन्हें सूचना मिल रही है कि भाजपा लोगों को धन बल का प्रलोभन देने में जुट गई है। सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के कई मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में इस पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले में एक अध्यक्ष द्वारा सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की एक शिकायत भी सामने आई है जिस पर आयोग को तुरंत कोई कार्रवाई करनी चाहिए। राठौर ने ईवीएम की सुरक्षा में भी किसी कोताही के प्रति आयोग को चेताया है। उन्होंने कहा कि ईवीएम में किसी भी सेंधमारी पर कड़ी नजर रखी जानी चाहिए।
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Monday, July 7