नाहन। जिला सिरमौर के 55-पच्छाद (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप-चुनाव मंे आज नामाकंन वापसी के उपरान्त कुल पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।
यह जानकारी आज 55-पच्छाद (अनुसूचित जाति) के निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी राजगढ़ नरेश वर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि आज नाम वापसी के दिन स्वतंत्र उम्मीदवार आशीष कुमार, सुुपुत्र जोन्डा राम, निवासी गांव भनोग डाकघर डिम्बर, तहसील राजगढ जिला सिरमौर में अपना नामाकंन वापिस ले लिया।
नरेश वर्मा ने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रीना कश्यप पत्नी कुलदीप कश्यप निवासी गांव व डाकघर शाया चबरोन, तहसील राजगढ जिला सिरमौर व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गंगूराम मुसाफिर सुपुत्र माघु राम निवासी गांव डिलमन, डाकघर कुज्जी, तहसील पच्छाद जिला सिरमौर चुनाव मैंदान मंे है। इनके अतिरिक्त दयाल प्यारी पत्नी पृथ्वी सिंह, निवासी गांव बथीवली, डाकघर कुज्जी, तहसील पच्छाद जिला सिरमौर, पवन कुमार सुपुत्र यशपाल, निवासी गांव चाण्डो डाकघर जयहर, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर तथा सुरेन्द्र पाल सुपुत्र चेत राम निवासी गांव धरोली, डाकघर शरगांव, तहसील राजगढ जिला सिरमौर स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैंदान में है।
निर्वाचन आयोग द्वारा सभी उम्मीदवारों को चुनाव आयोग द्वारा उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आबंटित कर दिए गए है। भारतीय जनता पार्टी के रीना कश्यप को कमल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गगुराम मुसाफिर को हाथ का प्रतीक तथा निर्दलीय उम्मीदवारों में दयाल प्यारी को टेलिफोन व पवन कुमार को गैस सिलेण्डर तथा सुरेन्द्र पाल को ट्रैक्टर चलाते किसान का चिन्ह प्रदान किए।
Breakng
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
Tuesday, July 8