नाहन। आईपीएच विभाग इन दिनों पानी की पाइप लाइनों की मरम्मत में जुटा है इससे शहर में जलापूर्ति में बाधा आई है इससे नाहन मेडिकल कॉलेज भी प्रभावित हुआ है। हालांकि आईपीएच विभाग ने पहले ही 2 दिन जलापूर्ति बाधित होने रहने की सूचना जारी की लेकिन नाहन मेडिकल कॉलेज में शायद इस सूचना को गंभीरता से नहीं लिया, इस कारण यहां उपचाराधीन मरीज पानी के लिए तरसते व इधर उधर भटकते रहे। जिन मरीजों के साथ तीमारदार थे उनके लिए तो पानी की खोज तीमारदारों ने की, परंतु जिन्हें यह सहूलियत नहीं थी उन्हें खुद रोगों की पीड़ा झेलते हुए पानी की तलाश करनी पड़ी। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से पानी के लिए तरसते भटकते हाफते मरीजों को राहत देने में कोई दिलचस्पी ही नहीं दिखे। कुछ पीड़ित परेशान मरीजों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि जब आईपीएच विभाग ने पहले ही पानी की आपूर्ति बाधित होने की सूचना दे दी थी तो मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मरीजों के हित में अपने स्तर से पानी की व्यवस्था क्यों नहीं की। मरीज अन्य जरूरतें तो क्या पीने के पानी के लिए भी तरस गए। उनका कहना है कि मेडिकल कॉलेज का बड़ा नाम है उसमें मरीजों को पानी ना मिले या इसके लिए तरसना भटकना पड़ा है इससे अच्छा संकेत नहीं मिलता। एक मरीज ने बताया कि पानी की समस्या के बारे में पूछने पर टका-सा जवाब मिला की सप्लाई बंद है क्या करें, जबकि बिना पानी के जान संकट में है।
Breakng
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
Tuesday, July 8