नाहन। सिरमौर जिला के 55-पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में 21 अक्तूबर, 2019 को होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों का प्रथम पूर्वाभ्यास 06 अक्तूबर, 2019, द्वितीय पूर्वाभ्यास 13 अक्तूबर, 2019 तथा तृतीय पूर्वाभ्यास 18 अक्तूबर, 2019 को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर आर.के. पुरूथी ने दी।
उन्होंने कहा कि 06 व 13 अक्तूबर, 2019 को होने वाला पूर्वाभ्यास स्पोर्ट्स हॉल, चंबा ग्राउंड, नाहन में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। 18 अक्तूबर, 2019 को होने वाला तृतीय पूर्वाभ्यास राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ मंे प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त किए गए अधिकारियांे एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि पूर्वाभ्यास कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाएं।
आर.के. पुरूथी ने कहा कि निर्वाचन आदेशों की अवहेलना करने पर जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि उप चुनाव के लिए जिला के नाहन, पावंटा साहिब, संगड़ाह और शिलाई उपमंडल के विभिन्न विभागों से सरकारी कर्मचारियों की नियुक्तियां पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी के रूप में कर दी गई हैं। इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों एवं कार्यालयाध्यक्षों को नियुक्ति आदेश प्रेषित किए जा चुके हैं।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6