नाहन। गत दिवस विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर रखते हुए लगाए गए अंतर राज्य सीमा हरीपुर खोल में तैनात पुलिस नाका टीम ने चैकिंग के दौरान एक गाड़ी नंबर HR 06 H 8845 से 214 बोतलें अवैध देशी शराब, बरामद किये। जिस पर उपरोक्त गाड़ी चालक अंकित निवासी गाँव इस्माइलपुरए सढौरा हरियाणा व अशोक कुमार निवासी मंगलौर
तह० बिलासपुर हरियाणा के विरूद्ध थाना माजरा में मुकदमा दर्ज करके मामले में अन्वेषण जारी है।
उधर, पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक मारुति कार नंबर DL-4CH-4329 से 24 बोतलें अवैध देशी शराब, बरामद की, जिस पर उपरोक्त गाड़ी चालक रणजीत सिंह निवासी गाँव भलाड़ी, तह० ठियोग जिला शिमला के विरूद्ध थाना राजगढ़ में मुकदमा दर्ज करके मामले में अन्वेषण जारी है।
उधर, को SIU नाहन की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रवि कुमार उर्फ बंटी निवासी चिडांवाली नाहन के कब्जे से 672 नशे के कैप्सूल बरामद किए। जिस पर रवि कुमार उपरोक्त के विरूद्ध थाना नाहन में मुकदमा दर्ज करके मामले में अन्वेषण जारी है।
दूसरी ओर थाना रेणुका जी की पुलिस टीम ने यातायात चेकिंग के दौरान संगड़ाह चौक की तरफ से आ रही एक Picup नंबर HP-71-2992 से 173 नग गैरकानूनी चिरान लकड़ी / फट्टे (चीड़ व सिंबल) बरामद किए। उपरोक्त गाड़ी के चालक पूर्ण चंद निवासी केलना भाटना, तहसील पांवता के विरुद्ध थाना रेणुका जी में मुकदमा दर्ज करके मामले में
खोज जारी है।
Breakng
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
- नाहन अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी
- बिरोजा फैकट्री के नजदीक बरसाती नाले ने मचाया कहर
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
Wednesday, July 9