चंडीगढ़। पंजाब विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले चार दिनों से ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल पर ठेकेदार को दो दिन के भीतर मसला हल कर हड़ताल खत्म करने को कहा है। रजिस्ट्रार प्रो. कर्मजीत सिंह ने आज ठेकेदार से बैठक में साफ कर दिया कि उनका करार कंपनी के साथ है, किसी ई-रिक्शा चालक के साथ नहीं है, लिहाजा कोई भी विवाद कंपनी या ठेकेदार अपने स्तर पर खुद सुलझाये। प्रो. सिंह ने कंपनी को जल्द से जल्द कैंपस में ई-रिक्शा सेवा सुचारू रूप से बहाल करने को कहा है। प्रो. सिंह ने कहा कि उन्होंने कंपनी को साफ कर दिया है कांट्रेक्ट की शर्तों के मुताबिक करार रद्द भी किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक ई-रिक्शा चालकों की बैठक उनके कंपनी मालिक के साथ जल्द बैठक होगी जिससे उनके वेतन व पीएफ का मुद्दा सुलझाया जा सके। अभी कुछ ई-रिक्शा चालकों की संख्या बढ़ी थी लेकिन अब हर रोज के 850 रुपये करने से और पीएफ न कटने के कारण सभी चालकों ने हड़ताल कर दी है। इस समय कैंपस में छुट्टियां चल रहीं है और अधिकतर स्टूडेंट घर चले गए है लेकिन कैंपस में बाहर से आने वाले छात्रों को विभिन्न हॉस्टलों में आने-जाने या आवासीय क्षेत्रों में जाने में मुश्किल पेश आ रही है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9