नाहन। विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर लगाए गए अंतर-राज्य सीमा सुकेती नाका पर तैनात पुलिस नाका टीम ने दिनांक 10-10-2019 को, चैकिंग के दौरान एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी (टैंपरेरी नंबर HR-56-Temp-2019) से 1032 बोतलें देसी शराब, 228 अंग्रेजी शराब व 96 बोतलें बीयर की बरामद की, जिसपर उपरोक्त गाड़ी के चालक रोहित ठाकुर, पुत्र चमेल सिंह, निवासी गाँव अम्बोन, ड़ा० कोडगा तहसील कमरऊ के विरूद्ध पुलिस थाना कालाआम में मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच जारी है ।
उधर, गत दिवस खेम चन्द निवासी गाँव कोलर ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 10-10-2019, की रात करीब 8.30 बजे जब यह सड़क पर टहल रहा था तो उसी समय नाहन की तरफ से एक मोटर साईकिल बहुत तेज रफ्तार में आई और सड़क के साथ कच्चे में चल रहे एक व्यक्ति माम राज पुत्र धर्म सिंह निवासी कोलर को टक्कर मारकर मोटर साईकिल सहित मौका से भाग गया, जिसपर थाना माजरा में मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच जारी है ।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5