
नाहन। पच्छाद से भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने आज करगानू पंचायत के करगानू ओर पार्शला में चुनाव प्रचार के लिए बैठकों में भाग लिया और साथ में गीरी पुल मार्केट में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया उन के साथ शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप उपस्थित रहे।
भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने कहा जिस प्रकार से भाजपा सरकार के उसे 2 वर्ष में राजगढ़ में अभूतपूर्व विकास हुआ है उसी प्रकार आने वाले 3 वर्षों में राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र का तेजी से विकास कार्य होगा, उन्होंने कहा पच्छाद के सराहां से ‘‘पोषण अभियान की शुरुआत की। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं को योजना के अंतर्गत मोबाइल फोन वितरित किए।
उन्होंने बताया की पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की पांच दशकों पुरानी मांग एसडीएम कार्यालय को हाल ही में मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई है। अब पच्छाद विकास खंड की 30 पंचायतों के लिए नियमित रूप से एसडीएम कार्यालय सराहां में खुलेगा और लोगों को अब अपने कार्यों के लिए राजगढ़ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ।
उन्होंने कहा की राजगढ़ को मिनी सचिवालय की स्वीकृति प्रदान कर भाजपा सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है ।