शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 15 नवम्बर, 2019 को प्रदेश में नशा उन्मूलन के लिए एक विशेष अभियान का शुभारम्भ करेंगे।
मुख्य सचिव डाॅ. श्रीकांत बाल्दी ने आज यहां नशीले पदार्थों व शराब से बचाव के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर, 2019 तक पूरे प्रदेश में संबंधित विभागों द्वारा नशीले पदार्थों के उन्मूलन के लिए कारगर कदम उठाए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि युवाओं में मादक पदार्थों के सेवन का बढ़ता प्रचलन एक चिन्ता का कारण बन गया है। इसके विरूद्ध एक ठोस रणनीति तैयार करने की आवश्यकता है जिसे सम्बद्ध विभागों के आपसी समन्वय की आवश्यकता है। इस रणनीति में नशे के चंगुल में फंसे युवाओें को रोकने, सलाह, पुनर्वास और उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के प्रावधानों के साथ-साथ सुधारात्मक व दण्डात्मक प्रावधानों को शामिल करना अनिवार्य है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज़िला, उपमण्डल, खण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर सतर्कता और अनुश्रवण समितियों का गठन किया जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए कि नशे के विरूद्ध आरम्भ किए जा रहे इस विशेष अभियान में विधि जानकारों, पंचायती राज संस्थानों, युवक मण्डलों, महिला मण्डलों, स्वयं सहायता समूहों और गैर सरकारी संगठनों के सदस्य अवश्य शामिल किए जाएं ताकि इस अभियान को सबसे निचले स्तर तक सफल बनाया जा सके।
मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों को विभागीय स्तर पर सूचना, शिक्षा एवं संचार रणनीति तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मादक द्रव्यों से बचाव को लेकर एक माह की गतिविधियों का ब्यौरा भी तैयार करें। प्रदेश के सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों से भी इस विशेष अभियान के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान करने के लिए कहा गया है।
डाॅ. बाल्दी ने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए इसमें युवाओं और उनके अभिभावकों को जोड़ा जाए। इसके अतिरिक्त स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और बच्चों की काउंसलिंग के लिए अध्यापकों को प्रशिक्षण मापदंड उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि युवाओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और मादक द्रव्यों से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के प्रयास किए जाएं।
पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरडी, अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6