चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने आज यहां विभाग की नई वैबसाईट www.ceoharyana.gov.in का प्रमोचन (लांच) किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह वैबसाईट मतदाताओं एवं इसका प्रयोग करने वाले सभी यूजर्स के लिए सहायक सिद्ध होगी। इस पर हरियाणा के मतदाताओं एवं चुनाव लडऩे वाले सभी उम्मीदवारों की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेंगी। इसमें चुनाव संबधी नवीनतम जानकारी, उम्मीदवारों के शपथ पत्र, मतदान केन्द्र, बूथ लेवल अधिकारियों की जानकारी, मतदाता सूची तथा अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध रहेगी।
श्री अग्रवाल ने कहा कि 21 अक्तूबर को होने वाले चुनाव तथा 24 अक्तूबर को होने वाली वोटों की गिनती का पूरा विवरण इस वैबसाईट पर उपलब्ध रहेगा। इस वैबसाईट पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाए गए वीडियों तथा आडियो क्लीप भी डाली गई है। इसकी सहायता से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस वैबसाईट पर मिलने वाली जानकारी मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री डी के बेहरा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत व श्री अपूर्व, नोडल अधिकारी राज नारायण कौशिक, महेश्वर शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10