जीरकपुर। जीरकपुर-अंबाला रोड पर सिंघपुरा चौक के नजदीक पीआरटीसी की ओर से बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड पर कुछ राजनीतिक सरपरस्ती प्राप्त लोगों ने एक बार फिर अवैध टैक्सी स्टैंड बनाकर कथित रूप से वसूली शुरू कर दी है, जिसके खिलाफ आज जीरकपुर पुलिस स्टेशन पहुच सैकड़ों स्थानीय टैक्सी चालकों ने विरोध दर्ज करवाया। पहले भी एक बार पुलिस ने वसूली के इस खेल पर नकेल कसी थी। आरोप है कि ये लोग टैक्सी चालकों से जबरन 1000 रुपए मंथली व सवारियां उठाने के लिए प्रति चक्कर 200 रुपए वसूल कर रहे हैं। आरोप है कि रुपए न देने पर टैक्सी माफिया के लोग टैक्सी चालकों से मारपीट करते हैं। इस अवैध टैक्सी स्टैंड के चलते बस चालकों को अपनी बसें सड़क के बीच में रोकनी पड़ रही हैं, जिसके चलते यहां हर समय ट्रैफिक जाम लगा रहता है।
थानेदार ने दिया न्याय का आश्वासन
टैक्सी चालकों ने आज मीडिया कर्मियों को बुला मामले की जानकारी दी। टैक्सी चालकों राजेश कुमार, रविंद्र सिंह, मोनी, नरेश, राजू, जस्सी, कमल, मोहित मग्गू, गोरा आदि ने थाने पहुंच कर इस मामले की शिकायत दी है। थानेदार गुरचरन सिंह ने टैक्सी चालकों को न्याय का आश्वासन दिया कि ग़ैरकानूनी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Breakng
- फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही शुरू हो जाएगा श्री रेणुका जी महाविद्यालय का निर्माण कार्य
- पांवटा साहिब में 08 मई को हैंडबॉल स्टेट टीम के होंगे ट्रायल
- सिरमौर के 15 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल रवाना
- मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार ने जमाया वॉलीबॉल ट्राफी पर कब्जा
- नाहन में सड़कों पर उतरे सैंकड़ों बेरोजगार युवा
- कांग्रेस मंत्रियों के फंक्शन में स्कूली बच्चों की भीड़ इकट्ठी करने से जनता का मोह भंग : प्रताप सिंह रावत
Wednesday, May 7