राजपुरा। सदर पुलिस ने एक व्यक्ति से अवैध तौर पर ले जाई जा रही अग्रेंजी शराब की 600 बोतल बरामद कर एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पार्टी सरहिंद रोड गांव मिर्जापुरा के नजदीक गश्त कर रहे थी कि चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे चार पहिया वाहन को जब रुकने का संकेत किया और वाहन चालक ने जब वाहन भगाने का प्रयास किया तो वाहन बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। पुलिस ने चालक आशीष कुमार निवासी लुधियाना को गिरफ्तार कर उसके वाहन की तलाशी ली तो पुलिस को चंडीगढ़ मार्का अग्रेंजी शराब सुपरफाइन की 600 बोतलें बरामद हुईं।
नशीले कैप्सूलों सहित एक काबू
सदर पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू करके उसके पास से भारी संख्या में नशीली गोलियों व कैप्सूल बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बंसतपुरा पुलिस पार्टी ने सराय वंजारा रेलवे स्टेशन के नजदीक गश्त के दौरान वहां से गुजर रहे जगी निवासी मालेरकोटला को शक के आधार पर रोककर उसके बैग की तलाशी ली तो पुलिस को उसके बैग में से 300 नशीली गोलियां व 300 नशीले कैप्सूल बरामद हुए।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10