



पच्छाद में शाम तीन बजे तक 59 फीसदी वोट पड़े। लोगों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं हरियाणा में लगातार मतदान हो रहा है। सुबह से जारी वोटिंग के बीच कुछ शिकायतें भी सामने आईं। सफीदों में एक दिव्यांग वोटर को व्हीलचेयर नहीं मिली। कुछ जगह ईवीएम में भी खराबी आई। हालांकि निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए अनेक कदम उठाए हैं।
चंडीगढ़ में आयोग की ओर से बताया गया कि हरियाणा में मतदान सामान्य रूप से चल रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने दी जानकारी। जिला स्तर पर शांतिपूर्ण को भारी तादाद में मतदान हो रहा है। इस बार विधानसभा में नई पहल की गई है। करनाल जिले में मूक-बधिर बच्चों मतदाताओं को वोट डालने के लिए विशेष इंतजाम की गई है। मतदान से पहले उन्हें वोट डालने की एक क्लिपिंग दिखाई जा रही है।
कई स्थानों पर ईवीएम में खराबी की भी शिकायतें मिली है। करीबन 15 पोलिंग बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली है । सूचना मिलते ही समस्या को दूर करने के लिए कर्मचारी भेजे गए थे। नूह और डबवाली में कुछ झड़पें भी हुई थी। जिनको पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कर दिया। असंध के निवर्तमान विधायक बक्शीश सिंह विर्क के बयान पर बोले मुख्य निर्वाचन अधिकारी। कहा, वीडियो को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। कहा गया कि रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी कार्रवाई।