मिठाईओं की दुकानों में साफ़-सफ़ाई में सुधार – पन्नू
चंडीगढ़। मिलावटखोरी के दोषों से बाहर आने के लिए हलवाई ऐसोसीएशनें स्वैच्छा से फूड सेफ्टी कमिश्नरेट के पास उनकी दुकानों की जांच के लिए विनतियाँ लेकर आ रही हैं, यह जानकारी पंजाब के खाद्य एवं ड्रग प्रबंधन कमिश्नर स. काहन सिंह पन्नू ने दी।
उन्होंने कहा कि ज़्यादातर हलवाई एसोसिएशनों का मानना है कि कुछ मिलावट करने वाले दुकानदारों के कारण सभी व्यापारियों का अक्स खऱाब हो रहा है। स. पन्नू ने बताया कि लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए हलवाई दीवाली के त्योहार से पहले अपने उत्पादों की जांच करवाना चाहते हैं जिससे मिठाईओं की बिक्री पर बुरा प्रभाव न पड़े।
स. पन्नू ने कहा,‘‘सभी के लिए मानक खाद्यपदार्थों को यकीनी बनाना हमारा लक्ष्य है। हम हलवाईओं की चिंता से अवगत हैं। उन्होंने आगे कहा,‘‘रोज़मर्रा अधिक से अधिक चैकिंग की जायेगी जिससे त्योहारों के समय खरीददारों और विक्रेताओं दोनों को फ़ायदा हो।’’
स. पन्नू ने कहा कि जांच/नमूने लेने का न्योता इस बात का स्पष्ट संकेत है कि तंदुरुस्त पंजाब मिशन बड़े स्तर पर लोगों के लिए मानक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता को यकीनी बनाने में सफल रहा है। खाद्य एवं ड्रग प्रबंधन कमिश्नर ने भरोसा दिलाया कि मिलावटखोरी पर पैनी नजऱ रखी जायेगी और लोगों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ मुहैया करवाए जाएंगे।
चल रही जांच प्रक्रिया संबंधी जानकारी देते हुए स. पन्नू ने कहा कि बड़े स्तर पर छापेमारी और नमूने लेना जारी है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद बढिय़ा नतीजा सामने आया है कि हलवाई वर्कशॉपों में साफ़-सफ़ाई में बहुत सुधार हुआ है। स. पन्नू ने दावा किया कि हम इस सम्बन्धी हलवाईओं को लगातार जागरूक कर रहे हैं और काफ़ी हद तक साफ़-सफ़ाई को यकीनी बनाने में सफल रहे हैं।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10