मिठाईओं की दुकानों में साफ़-सफ़ाई में सुधार – पन्नू
चंडीगढ़। मिलावटखोरी के दोषों से बाहर आने के लिए हलवाई ऐसोसीएशनें स्वैच्छा से फूड सेफ्टी कमिश्नरेट के पास उनकी दुकानों की जांच के लिए विनतियाँ लेकर आ रही हैं, यह जानकारी पंजाब के खाद्य एवं ड्रग प्रबंधन कमिश्नर स. काहन सिंह पन्नू ने दी।
उन्होंने कहा कि ज़्यादातर हलवाई एसोसिएशनों का मानना है कि कुछ मिलावट करने वाले दुकानदारों के कारण सभी व्यापारियों का अक्स खऱाब हो रहा है। स. पन्नू ने बताया कि लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए हलवाई दीवाली के त्योहार से पहले अपने उत्पादों की जांच करवाना चाहते हैं जिससे मिठाईओं की बिक्री पर बुरा प्रभाव न पड़े।
स. पन्नू ने कहा,‘‘सभी के लिए मानक खाद्यपदार्थों को यकीनी बनाना हमारा लक्ष्य है। हम हलवाईओं की चिंता से अवगत हैं। उन्होंने आगे कहा,‘‘रोज़मर्रा अधिक से अधिक चैकिंग की जायेगी जिससे त्योहारों के समय खरीददारों और विक्रेताओं दोनों को फ़ायदा हो।’’
स. पन्नू ने कहा कि जांच/नमूने लेने का न्योता इस बात का स्पष्ट संकेत है कि तंदुरुस्त पंजाब मिशन बड़े स्तर पर लोगों के लिए मानक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता को यकीनी बनाने में सफल रहा है। खाद्य एवं ड्रग प्रबंधन कमिश्नर ने भरोसा दिलाया कि मिलावटखोरी पर पैनी नजऱ रखी जायेगी और लोगों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ मुहैया करवाए जाएंगे।
चल रही जांच प्रक्रिया संबंधी जानकारी देते हुए स. पन्नू ने कहा कि बड़े स्तर पर छापेमारी और नमूने लेना जारी है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद बढिय़ा नतीजा सामने आया है कि हलवाई वर्कशॉपों में साफ़-सफ़ाई में बहुत सुधार हुआ है। स. पन्नू ने दावा किया कि हम इस सम्बन्धी हलवाईओं को लगातार जागरूक कर रहे हैं और काफ़ी हद तक साफ़-सफ़ाई को यकीनी बनाने में सफल रहे हैं।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10