शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर पच्छाद और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित बनाने के लिए इन विधानसभा क्षेत्रों के लोगों का आभार व्यक्त किया।
मंत्रिमंडल सदस्यों का कहना था कि इन चुनावों के नतीजों ने राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में लोगों के विश्वास को दर्शाया है, जोकि लोगों के कल्याण तथा राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित करने के लिए धन्यवाद किया, जिससे राज्य की जनता को बहुत लाभ हो रहा है।
मंत्रिमंडल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस को अपने-अपने राज्यों में विजयी होने पर बधाई दी।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5