नाहन। उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के परूथी ने नाहन के चौगान में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जंयती पर रन फॉर यूनीटी के लिए विभिन्न स्कूलो के छात्र एंव छात्राओं, पुलिस विभाग, और विभिन्न विभागाें के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि रन फोर यूनिटी का लक्ष्य सभी नागरिको को एक दिशा में चलकर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के लक्ष्य को पूरा करना है उन्होनें कहा कि सरदार पटेल हमारे लिए प्ररेणा के सो्रत है जिन्होनें पूरे देश के लिए एकता अखंडता का सपना देखा था ।
उपायुक्त सिरमौर ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 2014 से हम 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहे है। रन फॅार यूनिटी के माध्यम से मिनी मैराथन का आयोजन कर लोगो को शारिरीक रूप से सशक्त कर तैयार किया जा रहा है। और सभी वर्गो के लोगों का इस मैराथन में भाग लेने से एक भारत श्रेष्ठ भारत का सापना भी पूरा होगा।
उन्होनें बताया कि इस मिनी मैराथन की शुरूआत चौगान से शमशेर
वरिष्ठ माध्यमिक (छात्र) पाठशाला से महिमा लाईब्रेरी के बाद विला राउंड होते हुए वापिस एसएफडीए हॉल से चौगान पर आकर समाप्त हुई।
इस मौके पर उपायुक्त कार्यालय के प्रागंण में उपायुक्त सिरमौर ने सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, सहायक उपायुक्त प्रियंका चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र ठाकुर और विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपास्थित थे।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Friday, July 4