शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने देश के प्रथम केन्द्रीय गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर आज यहां राज्य सचिवालय परिसर में पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह दिन देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और हमें देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा के लिए वास्तविक और संभावित खतरों का सामना करने के लिए देश की ताकत और प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का अवसर प्रदान करता है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि आज भारत सरदार पटेल के कारण ही भारत एकजुट है, क्योंकि उन्होंने देश को स्वतंत्रता मिलने के बाद लगभग 562 रियासतों के विलय का अंसम्भव कार्य किया था। स्वतंत्र भारत में राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता सम्रग और अटल थी और इसी कारण उन्हें ‘भारत के लौह पुरूष’ की उपाधि प्राप्त हुई।
उन्होंने कहा कि पहले केन्द्रीय गृह मंत्री और भारत के उप प्रधान मंत्री के रूप में सरदार पटेल ने पाकिस्तान से पंजाब और दिल्ली में आए शरणार्थियों के लिए राहत प्रदान करने के साथ-साथ अथक परिश्रम के साथ शान्ति बहाल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि सरदार पटेल के राष्ट्र के प्रति दिए गए अपार योगदान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में सरदार पटेल का विश्व की सबसे ऊॅंची 182 मीटर प्रतिमा स्थापित करवाई, जिसे ‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी’ के नाम से जाना जाता है और पर्यटकों के लिए सबसे बड़े आकर्षण के रूप में उभरी है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्य सचिव डाॅ. श्रीकान्त बाल्दी, महापौर कुसुम सदरेट, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सचिव, हिमाचल प्रदेश सचिवालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने शिमला के रिज पर पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की 35वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Breakng
- पच्छाद में बलदेव भंडारी के घर पहुंच कर नेता प्रतिपक्ष ने व्यक्त की अपनी संवेदना
- उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय सतर्कता समिति तथा जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक
- 24 जून को पालियों में ’’धरती आबा जनभागीदारी अभियान‘‘ शिविर होगा आयोजित-उपायुक्त
- जाली नम्बर प्लेट लगाकर चला रहां था ट्रक आरटीओ ने पकड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज किया
- संगड़ाह के घराटी का बेटा शुबू बनेगा डाक्टर
- बांस के डंडों पर सुक्खू सरकार, बिना सड़क के चारपाई पर अस्पताल पहुंचा रहे मरीज
Wednesday, June 25