चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक (फील्ड) डॉ. कुलदीप सैनी तथा संयुक्त निदेशक (प्रकाशन) श्रीमती राज पन्नू को अतिरिक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया है।
डॉ. कुलदीप सैनी ने विभाग में फरवरी,1997 में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं आरम्भ की थी। वे यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, सोनीपत तथा भिवानी इत्यादि जिलों में सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे।
संयुक्त निदेशक (प्रकाशन) श्रीमती राज पन्नू ने भी 1997 में ही जिला सूचना जन सम्पर्क अधिकारी के रूप में विभाग में अपनी सेवाएं आरम्भ की थी। वे पंचकूला, सोनीपत इत्यादि जिलों तथा मुख्यालय पर विभिन्न पदों पर कार्यरत रहीं।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10