मेले हमारी संस्कृति और परम्पराओं को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में निभाते है अहम भूमिका-डॉ. बिंदल
नाहन। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज सिरमौर जिला के रेणुका जी में भगवान परशुराम की पालकी की पूजा-अर्चना करने के उपरान्त छः दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारम्भ किया। इसके उपरान्त वह भगवान परशुराम की शोभायात्रा में शामिल हुए और पालकी को कंधा देकर शोभायात्रा की अगुवाई की।
यह मेला दशमी की पूर्व संध्या पर भगवान परशुराम का उनकी माता रेणुका जी से वार्षिक मिलन का अनूठा संगम है। परंपरा के अनुसार, भगवान परशुराम की पालकी को जामो कोटी गांव से प्राचीन मंदिर से रेणुका लाया जाता है और उसके उपरान्त धार्मिक अनुष्ठानों जिसमें झील में पवित्र स्नान भी शामिल है। इस मेले में देशभर के लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं तथा पवित्र झील में स्नान भी करते है।
डॉ0 बिंदल ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश अपनी समृद्ध परम्पराओं व संस्कृति के लिए जाना जाता है। जिला सिरमौर में मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेला न केवल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति व परम्पराओं के परिचायक हैं बल्कि स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों का भी मनोरंजन करते है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति परम्पराओं को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते है। सभी श्रद्धालु रंग बिरंगे परिधानों में पारम्परिक लोक धुनों पर नाचते, गाते हुए इसमें शामिल होते हैं, जिससे इस मेले का पूरा माहौल आध्यात्मिक और आनंदमयी बन जाता है।
इस शुभारंभ समारोह में उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेणुकाजी विकास बोर्ड सिरमौर डॉ.आर.के. परूथी, अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण, अतिरिक्त उपायुक्त प्रियका वर्मा, एसडीएम एवं सदस्य सचिव रेणुका विकास बोर्ड विवेक शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, एपीएमसी अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, भाजपा मण्डलाध्यक्ष रेणुका सुनील शर्मा, भाजपा मण्डलाध्यक्ष नाहन प्रताप ठाकुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपराम शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा रेणुका विकास बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10