नाहन। विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने आज यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज में पहली बार पूरे कूल्हे के सफल प्रत्यारोपण के लिए ऑर्थो विभाग के डॉ0 नवीन गुप्ता व डॉ अमित ठाकुर और एनएसथीसिया के डॉ0 गिरीश शर्मा व डॉ0 विक्रमजीत अरोड़ा को शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि डॉ0 यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज और पूरे सिरमौर जिला के लिए गौरव का विषय है।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि उन्हें वह दिन याद है, जब छोटे से ऑपरेशन के लिए भी मरीज को रेफर किया जाता था, आज वर्तमान सरकार के प्रयासों से नाहन के मेडिकल कॉलेज में सभी सुविधाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि ंइस तरह के प्रयासों के लिए भविष्य में भी डॉक्टरो को सम्मानित किया जाएंगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मण्डलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, संजय चौहान, संजय गोयल भी उपस्थित थे।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Friday, July 4