चंडीगढ़। हरियाणा के कुरूक्षेत्र में कल 23 नवंबर 2019 से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव शुरू होगा जो 10 दिसंबर 2019 तक चलेगा। कला, शिल्प,संस्कृति, धरोहर तथा अध्यात्म के इस उत्सव में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ब्रह्म सरोवर के किनारे लगने वाले इस शिल्प मेला में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों एवं शिल्पियों का संगम होगा। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर को संपूर्ण गीता पाठ एवं गीता यज्ञ, प्रदर्शनी एवं स्टेट पवेलियन का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा उसी दिन अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी, महाआरती एवं भजन संध्या, ध्वनि एवं प्रकाश शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन होगा। सायंकालीन पारी में सहभागी राज्य उत्तराखंड की सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं प्रसिद्घ पंजाबी गायक गुरदास मान द्वारा प्रस्तुति भी होगी।
उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति-उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, ध्वनि एवं प्रकाश शो, महाआरती एवं भजन संध्या और सायं को प्रसिद्घ फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल द्वारा कृष्ण लीला प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद 5 दिसंबर को सुबह अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी का समापन सत्र होगा, फिर गीता पाठ, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, ध्वनि एवं प्रकाश शो, महाआरती एवं भजन संध्या और सायं को प्रसिद्घ गायक दलेर मेहंदी द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को श्रीमदभगवदगीता का सामूहिक संपूर्ण पाठ, हरियाणा पवेलियन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, ध्वनि एवं प्रकाश शो, महाआरती एवं भजन संध्या और सायं को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि 7 दिसंबर को सामुहिक संपूर्ण गीता पाठ, कला एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति, संत सम्मेलन, ध्वनि एवं प्रकाश शो, आरती एवं भजन संध्या तथा सायं को प्रसिद्घ गायक अभिजीत भट्टाचार्य द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। अगले दिन 8 दिसंबर को सुबह गीता यज्ञ, 18,000 विद्यार्थियों द्वारा अष्टादश श्लोकी गीता का पाठ, वैश्विक गीता पाठ, गीता शोभा यात्रा, ध्वनि एवं प्रकाश शो, गीता महाआरती एवं दीपदान और सायं को प्रसिद्घ पंजाबी गायक सतेंद्र सरताज द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर से 23 दिसंबर तक ऑनलाइन गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इसके अलावा 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक फन फेयर, भजन संध्या, 24 व 25 नवंबर को वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता, एक से 10 दिसंबर के मध्य जादूगर सम्राट शंकर का जादू शो, 3 से 8 दिसंबर के मध्य राज्यस्तरीय गीता श्लोकाच्चारण, गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, गीता भाषण तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी और धार्मिक सांस्कृतिक, शैक्षणिक तथा सामाजिक संस्थाओं की प्रदर्शनियां, रंगोली,चित्रकारों के कैंप तथा छाया-चित्र प्रतियोगिता, गीता पुस्तक मेला, हरियाणा के विकास और प्रगति पर आधारित प्रदर्शनी, ध्वनि एवं प्रकाश शो का आयोजन किया जाएगा।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10