चण्डीगढ़। हरियाणा की मंडियों में अब तक 73.63 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हो चुकी है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि धान की कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 64.13 लाख मीट्रिक टन से अधिक और मिलरों व डीलरों द्वारा 9.50 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई है।
उन्होंने बताया कि कुल आवक में से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 34.87 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हैफेड ने 19.84 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हरियाणा भंडागार निगम ने 9.37 लाख मीट्रिक टन से अधिक और भारतीय खाद्य निगम ने 4,725 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।
विभिन्न जिलों की मंडियों में धान आवक की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि अब तक जिला करनाल में सर्वाधिक 17.49 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जबकि जिला कुरूक्षेत्र में 11.42 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई। इसी प्रकार, जिला अंबाला में 8.82 लाख मीट्रिक टन से अधिक, फतेहाबाद में 8.34 लाख मीट्रिक टन से अधिक, कैथल में 7.62 लाख मीट्रिक टन से अधिक, यमुनानगर में 7.28 लाख मीट्रिक टन से अधिक, सोनीपत में 2.64 लाख मीट्रिक टन से अधिक, सिरसा में 2.05 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जींद में 1.90 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पंचकूला में 1.61 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पानीपत में 1.39 लाख मीट्रिक टन, पलवल में 1.21 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हिसार में 1.20 लाख मीट्रिक टन, रोहतक में 36,947 मीट्रिक टन, फरीदाबाद में 14,148 मीट्रिक टन और मेवात में 8,653 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा की मंडियों में अब तक 2.69 लाख मीट्रिक टन से अधिक बाजरे की आवक हो चुकी है जबकि पिछले वर्ष अब तक 1.80 लाख मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई थी। बाजरे की कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 2.67 लाख मीट्रिक टन से अधिक खरीद की गई है।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10