चंडीगढ़। पंजाब विश्वविद्यालय के बीकॉम-थर्ड सेमेस्टर की अकाउंटिंग की कल हुई परीक्षा को लेकर कुछ छात्रों ने एमएसटी से मिलते-जुलते सवाल पूछे जाने पर हल्ला मचा दिया है। इन छात्रों का कहना है कि कालेज में बीकॉम-सैकेंड ईयर के थर्ड सेमेस्टर के एमएसटी एग्जाम में जो प्रश्न पूछे गये गये थे, वही प्रश्न फाइनल एग्जाम में भी पूछे गये हैं, जिससे लगता है कि एक ही परीक्षक ने पेपर सैट किया है।
इस प्रश्न-पत्र का पहला, दूसरा, तीसरा और चौथा प्रश्न हू-ब-हू एमएसटी के एग्जाम से मिलता है। हालांकि मीडिया को भेजे दोनों प्रश्न-पत्रों में से शेष प्रश्नों के बारे में छात्रों ने जानकारी सांझा नहीं की। छात्रों की मांग है कि पीयू प्रशासन इसका संज्ञान ले और कड़ी कार्रवाई कर इस प्रकार की गंभीर चीटिंग से उन्हें बचायें।
परीक्षा नियंत्रक ने कही जांच कराने की बात
उधर, पंजाब विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. परविंदर सिंह ने कहा कि हो सकता है कुछ मिलते-जुलते सवाल आ गये हों। उन्होंने कहा कि किसी ने भी इस बारे में अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है। पर उन्हें पता चला है कि एसडी कालेज में एमएसटी एग्जाम में कुछ सवाल पूछे गये थे और लगभग वो ही अब फाइनल एग्जाम में पूछे गये हैं। प्रो. सिंह ने कहा कि यह संयोग भी हो सकता है फिर भी वे इसे देखते हैं और आवश्यकता पड़ने पर इसकी जांच करायेंगे।
Breakng
- पच्छाद में बलदेव भंडारी के घर पहुंच कर नेता प्रतिपक्ष ने व्यक्त की अपनी संवेदना
- उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय सतर्कता समिति तथा जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक
- 24 जून को पालियों में ’’धरती आबा जनभागीदारी अभियान‘‘ शिविर होगा आयोजित-उपायुक्त
- जाली नम्बर प्लेट लगाकर चला रहां था ट्रक आरटीओ ने पकड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज किया
- संगड़ाह के घराटी का बेटा शुबू बनेगा डाक्टर
- बांस के डंडों पर सुक्खू सरकार, बिना सड़क के चारपाई पर अस्पताल पहुंचा रहे मरीज
Wednesday, June 25