नाहन। जिला सिरमौर में सभी विकास खण्ड कलस्टर पर कूडा संग्रहण केन्द्र खोले जाएंगे। यह जानकारी आज उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन कमेटी की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अतंर्गत पूरे जिले के सभी पंचायतों को 41 खण्ड विकास कलस्टर पर विभाजित कर लगभग सभी कलस्टर पर कूड़ा संयत्र केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इन कूड़ा संयत्र केन्द्रों में पंचायतो से लाकर हर प्रकार का ठोस कूड़ा-कचरा संग्रहण में अलग-अलग खानों में रखा जाएगा और उसे निष्पादित किया जाएगा।
उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को 25 दिसम्बर से पहले इन कूड़ा संग्रहण केन्द्रों को स्थापित करने और ग्रामीण क्षेत्रो में दुकानों के सामने सूखा कूड़ादान शीघ्र ही स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अतंर्गत ठोस-तरल कचरा प्रबंधन में जो पंचायतें अभी तक जारी राशि नही खर्च पाई है, वे सभी पंचायते कूडा संग्रहण केन्द्र स्थापित करने में राशि इस्तेमाल करेगी।
उन्होंने सभी जिले के लोगो से अपील की है कि वह सिरमौर को पॉलिथीन मुक्त करने में अपना योगदान दें ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके।
इससे पहले जिला परियोजना अधिकारी सिरमौर सुदर्शन सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ठोस-तरल कचरा प्रबंधन के अतंर्गत सिरमौर जिला में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा व जिले के सभी विकास खण्ड अधिकारी भी मौजूद थे।
Breakng
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
Wednesday, July 9