लुधियाना। लुधियाना में सड़कों पर बत्तियां अगर ख़राब हों तो उनकी शिकायतें दर्ज करने की आसान सुविधा जल्द ही मिलेगी क्योंकि स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्ट का सिटीजन पोर्टल और एंड्राइड ऐप जल्द ही शुरू किया जा रहा है। सिटीजन पोर्टल और एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यहां नागरिकों द्वारा दर्ज की गई सभी शिकायतों को खास मेंटेनेंस टीमों द्वारा हल किया जाएगा और उन मामलों में भविष्य में शिकायतें न आएं इसलिए उनके प्रदर्शन पर निगरानी रखी जाएगी। नागरिकों को उनके द्वारा दर्ज की गयी शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई, उसकी जानकारी भी मिलेगी। यह एलईडी लाइटें टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा लगायी गई हैं। इसे सार्वजानिक-निजी साझेदारी मॉडल अर्थात रचना, निर्माण, वित्त, संचालन, देखरेख और हस्तांतरण (डीडीएफओएमटी) के आधार पर चलाया जा रहा है। पहले जब सड़कों पर पुरानी लाइटें लगी हुई थीं। तब लुधियाना नगर निगम का हर महीने का बिजली का बिल 2.62 करोड़ रुपए आता था, अब वही बिल 63% कम हुआ है।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10