शिमला। चीन के फोरम-डे-मकाऊ में 21 से 25 जुलाई, 2019 तक आयोजित आठवीं मकाऊ अंतर्राष्ट्रीय कुंग-फू चैम्पिनयशिप में 48 किलोग्राम मुकाबले में कांस्य पदक विजेता पिंक राज ने अपने पिता परमदेव के साथ आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की। पिंक राज मण्डी जिला के सराज क्षेत्र के निवासी हैं।
मुख्यमंत्री ने उन्हें तमिलनाडु शारीरिक शिक्षा और खेल विश्वविद्यालय के आंतरिक बहुद्देशीय हाॅल में आगामी 21 से 24 दिसम्बर, 2019 तक आयोजित होने वाली पांचवीं सीनियर नेशनल पेनकाॅक सिलाट चैम्पियनशिप के लिए शुभकामनाएं दीं। पिंक राज इस चैम्पियनशिप में पुरूषों के 50 किलोग्राम श्रेणी के टैडिंग मुकाबले में हिस्सा लेंगे।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5