चंडीगढ़। चंडीगढ़ में एक हादसे में युवक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि यह हादसा हिमाचल रोडवेज की एक बस ड्राइवर की चूक की वजह से हुआ जिसमें 45 वर्षीय स्कूटर सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह हादसा रविवार तड़के लगभग 5 बजे सेक्टर 29 की ट्रिब्यून चौक की मुख्य सड़क पर घटित हुआ। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सेक्टर 45 निवासी 44 वर्षीय शहदात के रूप में हुई। हादसे में बबलू भी जख्मी हो गया। इस मामले में हिमाचल रोडवेज की बस के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस की जांच में सामने आया कि रविवार तड़के 5 बजे हिमाचल रोडवेज की बस सेक्टर 29 ट्रिब्यून चौक की ओर जाने वाली सड़क पर खड़ी थी। हिमाचल रोडवेज का बस ड्राइवर बिना इंडीकेटर ऑन किए सड़क किनारे सवारियों का इंतजार कर रहा था। तभी पीछे से आया स्कूटर जोरदार धमाके के साथ बस से टकरा गया। हादसे में चालक समेत 2 लोग जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10