चंडीगढ़। हरियाणा के पंचकूला जिला के पिंजौर में आगामी 21 व 22 दिसंबर 2019 को लगाए जाने वाले ‘पिंजौर हेरिटेज फैस्टिवल’ में स्कूली विद्यार्थियों व वरिष्ठ नागरिकों का इस बार नि:शुल्क प्रवेश होगा। इस फेस्टिवल में मशहूर पंजाबी लोक गायक जसबीर जस्सी व सुप्रसिद्घ बालीवुड गायिका मधुश्री अपनी गायकी से पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजयवर्धन ने आज पत्रकारों को बताया कि हरियाणा के पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल 21 दिसंबर को ‘पिंजौर हेरिटेज फैस्टिवल’ का उदघाटन करेंगे।
पत्रकार वार्ता में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं विधायक श्री रणधीर गोलन, प्रबंध निदेशक श्री विकास यादव, महाप्रबंधक श्री दिलावर सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर ‘पिंजौर हेरिटेज फैस्टिवल’ का पोस्टर भी लांच किया गया।
श्री विजयवर्धन ने बताया कि पिंजौर और इसके प्रसिद्ध उद्यानों की अनूठी विरासत को बनाए रखने के लिए हरियाणा पर्यटन निगम ने वर्ष 2006 में पिंजौर गार्डन में पहला पिंजौर हेरिटेज फेस्टिवल आयोजित किया था,तब से लेकर आज तक यह निरंतर आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल के दौरान गार्डन व इसके महलों को खूबसूरती से सजाया जाता है और मैरीगोल्ड लाइनिंग से सजी मेहराबदार और पानी के चैनल लाल गुलाब की पंखुडिय़ों से सजाए जाते हैं। अच्छी तरह से रोशन गार्डन शाम को एक खूबसूरत आभूषण की तरह चमकता है। उत्सव, मस्ती और संगीतमय इस फेस्टिवल में कच्छी घोड़ी नृत्य, भांगड़ा जिंदुआ, बाजीगर, नाचर, नगाड़ा, बीन जोगी, हिमाचली नाटी, कालबेलिया, बीरोपोपिया, घूमर फाग और लोक गायक पिंजौर गार्डन के रास्तों को जीवंत करते हैं। दिन के दौरान चंडीगढ़ और पंचकुला के स्कूली छात्रों के लिए रंगोली, फेस पेंटिंग, और मेहंदी लगाने जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।
उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को जहां पंजाबी लोक गायक जसबीर जस्सी उत्सव को संगीतमय बनाएंगे वहीं 22 दिसंबर को सुप्रसिद्घ गायिका मधुश्री अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी। मधुश्री हिंदी, बंगाली, कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में गाने के लिए प्रसिद्ध हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आगे बताया कि फेस्टिवल का एक अन्य आकर्षण शिल्प बाजार है, जहां देश के विभिन्न हिस्सों से शिल्पकारों को अपने अद्वितीय हथकरघा और हस्तशिल्प प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। मिट्टी के बर्तनों के साथ, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, यूपी, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों के हस्तशिल्पियों के परिधानों को भी यहां पर्यटक खरीद सकेंगे। हमेशा की तरह बहु-व्यंजन फूड कोर्ट प्रमुख आकर्षण रहेगा। इस वर्ष के हेरिटेज फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण मनोरम मुगलई व्यंजन हैं, जिसमें बिरयानी, तंदूरी व्यंजन, कोरमा, रुमाली रोटी, नान और बहुत कुछ शामिल होगा। जयपुर के दाल बाटी चूरमा, हरियाणवी मोटी जलेबी जैसे कई प्रकार के मनोरम व्यंजन भी उपलब्ध होंगे। कुरुक्षेत्र, पानीपत, रोहतक और फरीदाबाद के इंस्टीच्यूट ऑफ होटल मैनेजमैंट शानदार बेकरी उत्पादों की बिक्री के लिए भी खाद्य स्टाल लगाएंगे।
उन्होंने बताया कि ‘पिंजौर हेरिटेज फैस्टिवल’ के लिए इस बार पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 25 रूपए से घटाकर 15 रूपए प्रति व्यक्ति कर दिया गया है जबकि स्कूली विद्यार्थियों व वरिष्ठï नागरिकों का इस बार नि:शुल्क प्रवेश होगा।
हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं विधायक श्री रणधीर गोलन ने बताया कि हरियाणा सरकार अपने प्रदेश की संस्कृति के संरक्षण के लिए विभिन्न मेले व उत्सवों का आयोजन करती है जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलता है।
Breakng
- फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही शुरू हो जाएगा श्री रेणुका जी महाविद्यालय का निर्माण कार्य
- पांवटा साहिब में 08 मई को हैंडबॉल स्टेट टीम के होंगे ट्रायल
- सिरमौर के 15 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल रवाना
- मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार ने जमाया वॉलीबॉल ट्राफी पर कब्जा
- नाहन में सड़कों पर उतरे सैंकड़ों बेरोजगार युवा
- कांग्रेस मंत्रियों के फंक्शन में स्कूली बच्चों की भीड़ इकट्ठी करने से जनता का मोह भंग : प्रताप सिंह रावत
Wednesday, May 7