शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार के दो वर्ष प्रगतिशील एवं उपलब्धियों से पूर्ण रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जरूरतमंदों का सहारा बनी अनेकों स्वास्थ्य योजनाएं, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार का प्रदर्शन अद्भुत रहा। सतपाल सत्ती ने कहा आयुष्मान भारत योजना में कवर न होने वाले परिवारों के लिए ‘हिमकेयर’ योजना आरंभ की गई। योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर प्रति परिवार 5 लाख रुपये के निःशुल्क इलाज का प्रावधान किया गया है। प्रथम जनवरी, 2020 से हिमकेयर के नए कार्ड भी बनेंगे। बिलासपुर में एम्स निर्माणाधीन है। ऊना में पीजीआई, चंडीगढ़ का सेटेलाइट सेंटर बन रहा है। उन्होंने बताया कि गत दो वर्षों में डॉक्टरों के 900 से ज्यादा पद भरे गए। राष्ट्रीय क्षय रोग निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हिमाचल प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6