नाहन। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने दशमेश रोटी बैंक के सौजन्य से आज ऐतिहासिक गुरूद्वारा साहिब नाहन में दशमेश सेवा समिति द्वारा आयोजित गुरू नानक जी के 550 वीं प्रकाश वर्ष को समर्पित निर्धनों व जरूरतमंदों लोगों को कम्बल वितरित करते हुए कहा कि शास्त्रों में लिखा है गरीबों की सेवा ही भगवान की सेवा है।
इस अवसर पर उन्होंने सौ से ज्यादा परिवारों को कम्बल वितरित करते हुए कहा कि प्रकृति ने मनुष्य को जरूरत की सभी चीजें प्रदान की है परन्तु प्रकृति मनुष्य के लालच को पूरा नहीं कर सकती है। आज समाज में एकरूपता लाने के लिए त्याग व सेवा की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह बड़े संतोष की बात है कि दशमेश रोटी बैंक जरूतमदों को महीने भर का राशन देती है और जो लोग राशन ले जाने के लिए किसी कारण वश अक्षम है उन्हें यह समिति घर तक राशन पहुंचाती है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, समाज में उसे एक परिवार की आवश्यकता होती है जो लोग वितीय या किस और रूप से धनी है वह समाज के कमजोर वर्गों की सेवा कर पुण्य कमा सकते है। उन्होंने कहा कि सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती उसका प्रति फल मनुष्य को किसी न किसी रूप से मिलता है।
इस अवसर पर जिला भाजपा उपाअध्यक्ष आर.आर. शर्मा, मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मण्डलाउपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, दशमेश रोटी बैंक के अध्यक्ष सरबजीत सिंह, उपाध्यक्ष हरप्रित सिंह भी उपस्थित थे।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6