नाहन। बीते कल आरक्षी अजय कुमार ने थाना संगढाह मे मामला दर्ज करवाया की जब यह हरिपूरधार में रविवार को समय करीब 2 बजे दिन में आरक्षी अशोक कुमार के साथ हरीपुरधार बाज़ार में यातायात ड्यूटी पर मौजूद था तो बाज़ार में सड़क के बीच एक गाड़ी नं. HP79 -0768 खड़ी थी जिस में कोई चालक नहीं था। जिसके कारण बाज़ार में जाम की स्थिति बनी हुई थी तथा यातायात प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इस कारण जब इसने आवाज लगा कर कहा की गाड़ी का मालिक कौन है, कृपया अपनी गाड़ी हटा ले। तभी अचानक एक व्यक्ति इसके पास आया और इसकी छाती से वर्दी को पकड़ा और इसे थप्पड़ मारा तथा गाली गलोच की। जिस पर इसके साथी आरक्षी अशोक कुमार व स्थानीय दुकानदारों ने इसे इस व्यक्ति से छुड़ाया। बाद में इस व्यक्ति का पता करने पर मालूम हुआ की इसका नाम दिनेश कुमार पुत्र रन सिंह निवासी टिक्करी डसाकना, डाकघर कोरग तहसील हरिपूरधार मालूम हुआ है। जिस पर उपरोक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पुलिस थाना संगढाह में मुकदमा दर्ज करके करके मामले में आगे जांच जारी है।
Breakng
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
- नाहन अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी
- बिरोजा फैकट्री के नजदीक बरसाती नाले ने मचाया कहर
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
Wednesday, July 9