शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राजधानी शिमला एवं प्रमुख पयर्टन स्थल शिमला फोर लेन से सवा साल में जुड़ जाएगा। इसी तरह मनाली के लिए भी फोर लेन का कार्य डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा। रविवार को शिमला में मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए 3490 बीघा भूमि चिह्नित की गयी है। इसके लिए ओएलएस सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके बनने से हिमाचल में हवाई कनेक्टिविटी अच्छी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन्वेस्टर मीट के बाद कांगड़ा एयरपोर्ट से अब 5 लाईटें शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उड़ान-दो नियमित रूप से चल रही है तथा उड़ान-तीन के तहत नये प्रमुख पयर्टन गंतव्यों का चयन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले दो साल में 1755 किलोमीटर मोटर योग्य तथा 111 किलोमीटर जीन योग्य सड़कों का निर्माण किया गया तथा 204 नए जनगणना गांवों को सड़कों से जोड़ा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि विपक्ष अपनी भूमिका निभाने में विफल रहा है। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने विपक्ष को सलाह दी कि उन्हें अपने आप पर चिंतन करना चाहिए। शिमला में सरकार के दो साल पूरा होने के अवसर पर पत्रकारवार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता व विपक्ष की आवश्यकता रहती है। लेकिन विपक्ष से यह उम्मीद की जाती है कि वह लगातार जनता के मुद्दे उठाए तथा सरकार की कमियां बताए। लेकिन दो साल में ऐसा देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए मुद्दे उठाए तथा सनसनी पैदा करने का प्रयास किया। लेकिन विपक्ष अपने इस प्रयास में कामयाब नहीं हुआ।
राजधानी में दूर की पानी की समस्या
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज आरोप लगाया कि प्रदेश की पूर्व सरकारें शिमला में पानी की समस्या को लेकर गंभीर नहीं रहीं। इसी कारण उनकी सरकार बनने के बाद शिमला में पानी का संकट पैदा हो गया था। लेकिन उनकी सरकार ने शहर में पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रयास शुरू किए, जिसका परिणाम यह है कि आज शिमला में पानी की कोई भी किल्लत नहीं है।
Breakng
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
- उद्योग के जीएम ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह!
Monday, June 30