चंडीगढ़। सूर्यग्रहण मेले में जहां देश के विभिन्न राज्यों के लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान और पूजा-अर्चना की तो वहीं पड़ोसी देशों के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में इस पुण्य के भागीदार बने।
नेपाल से आए अमिपाल भंडारी और मनोज ने बताया कि उन्होंने पहली बार ब्रह्मसरोवर पर सूर्यग्रहण के अवसर पर स्नान किया है और उनके साथ परिवार के लगभग 25 सदस्य स्नान के लिए पहुंचे हैं। कंपकपंाती सर्दी के बावजूद उनके परिवार के सभी सदस्यों ने पूजा-अर्चना के साथ स्नान किया। पाकिस्तान की सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर के सचेतगढ़ से आए शम्भूनाथ भी सूर्यग्रहण स्नान को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि सचेतगढ़ से चलने से पूर्व उन्हें इस बात का अनुमान तक नहीं था कि कुरुक्षेत्र में भी जम्मू-कश्मीर जैसी ठंड देखने को मिलेगी।
राजस्थान के बीकानेर जिले के डुंगरगढ़ निवासी महिलाएं भी अपने परिजनों के साथ स्नान के लिए विशेष तौर पर बुधवार को यहां पहुंची। इन महिलाओं ने स्नान से पूर्व भगवान श्रीकृष्ण की आराधना में भजन गाए और परिवार सहित स्नान करके परिवार की उन्नति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की। परिवार की बुजुर्ग भंवरी देवी का कहना था कि प्रशासन द्वारा ब्रह्मïसरोवर की परिक्रमा में यात्रियों के ठहरने के लिए गर्म वस्त्रों के साथ-साथ शौचालय इत्यादि की भी बेहतर व्यवस्था की गई है। राजस्थान के जिला करौली के पांच गांवों से 200 से अधिक श्रद्धालु ब्रह्मïसरोवर परिक्रमा में नाचते हुए भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति कर रहे थे। इनका नेतृत्व कर रहे दयालचंद ने कहा कि वे हर सूर्यग्रहण पर आस-पास के गांवों के लोगों को लेकर इस अवसर का पुण्य कमाने के लिए स्नान हेतु यहां आते हैं।
हिमाचल प्रदेश के शिमला से परिजनों के साथ आए पवन शर्मा ने कहा कि पहली बार सूर्यग्रहण पर कुरुक्षेत्र में स्नान का उनका अनुभव अविस्मरणीय है। इससे पहले वह परिवार के साथ देश के विभिन्न तीर्थों पर स्नान के लिए गए है। लगभग 30 वर्षीय इस युवा ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवा पीढ़ी को भारत की उच्च पारम्परिक धारणाओं से जुडऩे का अवसर देते हैं।
आंध्र प्रदेश से सीए के विद्यार्थी वैंकटेश भी अपने परिजनों के साथ स्नान के लिए पहली बार आए थे। उनका कहना था कि उन्होंने सूर्यग्रहण पर स्नान के महत्व और कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को गीता उपदेश देने के बारे में केवल किताबों में ही पढ़ा था, लेकिन यहां आकर स्नान करने और पूरे वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंगा देखकर मन आनंदित हुआ है। वे भी यहां किए गए प्रबंधों से काफी प्रभावित हुए।
उत्तर प्रदेश के मथुरा से आए नंद किशोर ने कहा कि वे पिछले लगभग 40 वर्षों से सूर्यग्रहण मेले पर ब्रह्मसरोवर में स्नान के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके दादा-पड़दादा बचपन में उन्हें बताते थे कि सूर्यग्रहण के अवसर पर किये जाने वाले पूजा-पाठ का पुण्य सामान्य पूजा-पाठ की तुलना में हजारों गुणा अधिक मिलता है और उन्होंने अपने जीवन में इसे व्यावहारिक रूप से अनुभव भी किया है। बनारस के चंद्रमा प्रसाद और उनकी बेटी निधि जयसवाल भी अपने गांव के अन्य वासियों के साथ सूर्यग्रहण स्नान के लिए आई थी। निधि ने कहा कि युवा पीढ़ी भारत की संस्कृति और मान्यताओं से दूर होती जा रही है और परिवार के बड़े-बुजुर्गों को चाहिए कि वे बच्चों को न केवल अपनी प्राचीन परम्पराओं से अवगत करवाएं बल्कि ऐसे आयोजनों में शामिल होने के लिए भी प्रेरित करें।
पंजाब के पटियाला जिला के मंजोली, करणपुर व अन्य गांवों से संगत लेकर आए बाबा हरनेक सिंह ने बताया कि वे पिछले 50 वर्षों से हर सूर्यग्रहण मेले पर ग्रहण से एक सप्ताह पूर्व संगत लेकर आते हैं और शहर के अलग-अलग स्थानों पर लंगर आयोजित करते हैं। इस बार भी ब्रह्मïसरोवर के आस-पास लंगर लगाए गए हैं और रेलवे स्टेशन के नजदीक भी चाय और ब्रैड का लंगर लगाया गया है। लगभग 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हरनेक सिंह ने कहा कि वह जसबीर सिंह, गुरजंट सिंह, बंत सिंह और अवतार सिंह को इस लंगर में निरंतर शामिल करते हैं ताकि वे आने वाले समय में इस परम्परा को कायम रख सकें।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10