चण्डीगढ़। हरियाणा कौशल विकास मिशन ने ‘इण्डिया स्किल प्रतियोगिता 2020’ के लिए प्रदेश के युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए 15 जनवरी, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
मिशन के प्रवक्ता ने आज इस सम्बन्ध जानकारी देते हुए बताया कि यह एक प्रकार का कौशल ओलंपिक है जो दो वर्षों में एक बार आयोजित किया जाता है। इसके कई भाग हैं जैसे जोनल, राज्य, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर। उन्होंने बताया कि ज़ोनल स्तर के विजेता राज्य स्तर पर और इससे आगे की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में सभी शिक्षित या अशिक्षित युवा भाग ले सकते हैं और इसमें भाग लेने के लिए आयु एकमात्र मापदंड है। उन्होंने बताया कि पहली जनवरी 1999 को या उसके बाद जन्म लेने वाला कोई भी उम्मीदवार इसमें भाग ले सकता है। मकैट्रॉनिक्स के लिए उम्मीदवार का जन्म पहली जनवरी 1996 को या इसके बाद हुआ होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को विभिन्न स्तरों पर पुरस्कृत किया जाएगा और उन्हें प्रतियोगिता के लिए उच्च श्रेणी का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भागीदारी पूरी तरह से नि:शुल्क है। आवेदन को वैबसाइट www.hsdm.org.in/indiaskills2020 तथा www.worldskillsindia.co.in पर पंजीकरण करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवा सीएनसी टर्निंग, सीएनसी मिलिंग, ज्वाइनरी, फ्लोरिस्ट्री, इंडस्ट्री कंट्रोल, मोबाइल रोबोटिक्स, बेकरी, वैल्डिंग, ऑटोबॉडी रिपेयर, पलम्बिंग एण्ड हीटिंग, इलैक्ट्रॉनिक्स, वैब डिजाइन एण्ड डेवलपमेंट, इलैक्ट्रिकल इंस्टालेशन, पेटिंग एण्ड डेकोरेटिंग, केबिनेट मैकिंग, कारपेंटरी, हेयर डे्रसिंग, ब्यूटी थैरेपी, फैशन टेक्रॉलाजी, हैल्थ एण्ड सोशल केयर, ऑटोमोबाइल टेक्रॉलाजी, कुकिंग, रेस्टोरेंट सर्विस, कार पेटिंग, रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग, कंक्रीट कंस्ट्रक्शन वर्क, लैंडस्केप गार्डनिंग, प्लास्टिक डाई इंजीनियरिंग तथा मकैट्रॉनिक्स में से किसी भी ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल, हरियाणा के दो प्रतियोगियों ने कजान (रूस) में विश्व कौशल प्रतियोगिता 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उनमें से एक प्रतियोगी, मनोज कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक्स कौशल जबकि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हथीन से राहुल जांगड़ा ने आर एंड एसी कौशल में इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7009423340, 9896470542 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10