मोहाली। मोहाली के गांव स्नेटा अंडर ब्रिज के पास सोहाना रेलवे ट्रैक पर 24 साल के युवक की लाश बरामद हुई है। मृतक की पहचान इंदरजीत सिंह निवासी सोहाना थाने के अधीन पड़ते गांव ढेलपुर के रुप में हुई है। जीआरपी पुलिस ने बताया कि 26 दिसंबर को शाम उन्हें लाश मिलने की सूचना मिली थी कि एक युवक ट्रेन के नीचे आ गया है। जिसके बाद मृतक की लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल खरड़ की मॉर्चरी में रखवा दिया गया था क्योंकि उस समय लाश के पास से कोई पहचान दस्तावेज नहीं मिले थे। शुक्रवार को मृतक के पिता स्वर्ण सिंह न अपने रिश्तेदारों सहित लाश की पहचान की। स्वर्ण सिंह ने बताया कि उसका बेटा बेरोजगार था।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5