औद्योगिक एसोसिषन के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त राज्य कर व आबकारी ने की बैठक
नाहन। उपायुक्त राज्य कर व आबकारी कुल भूषण गौतम ने राज्य कर व आबकारी कार्यालय नाहन में औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब की औद्योगिक एसोसिशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की इस बैठक में जी.एस.टी. अधिनियम के अतंर्गत रिटर्न भरनेए आई.टी.सी. क्लेम के नए प्रावधानों व नए रिटर्न फार्म परीक्षणए ई.वे बिल तथा जी.एस.टी. रिफण्ड व अन्य नए प्रावधानों संबंधी जानकारी दी गई।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि राज्य कर व आबकारी कार्यालय में रिटर्न फाईलिंग बूथ बनाया गया है और यदि कोई कठिनाई आती है तो इस कार्यालय से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि जी.एस.टी. रिटर्न को नियमित रूप से भरना सुनिश्चित करें अन्यथा 6 माह से रिटर्न न भरने वाले व्यापरियों के विरूद्व सख्त कारवाई की जाएगी तथा पंजीकरण को सूओ.मोटो के तहत रद्द कर दिया जाएगा।
इस बैठक में सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी भूपराम शर्मा, अविनाश चौहान, औद्योगिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि सुरेन्द्र जैन, रमेश गोयल, आर.के.सैनी, गौरव, सी.एस. पुश्करना, नव रतन देवए केशव सैनी, संजय, दीपक गर्ग उपस्थित थे।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Friday, July 4