जीरकपुर। जीरकपुर में गाजीपुर रोड पर बीती रात एक सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना सड़क के बीच लगे पेड़ से मोटरसाईकिल के टकराने के कारण हुई है। पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अलाउद्यीन शाह (32) निवासी गाजीपुर के रूप में हुई है जो अपने पीछे विधवा पत्नी और तीन बच्चे छोड़ गया है। जानकारी के अनुसार राज मिस्त्री का काम करने वाले मजीह उल शाह और उसका साला अलाऊदीन शाह बाइक से अपने घर जा रहे थे। रात के करीब साढ़े नौ बजे जब वह हाईवे पर स्थित होटल वेस्टर्न मेरीलैंड के पिछले रोड से गाजीपुर जा रहे थे। सामने से आ रही एक गाड़ी की लाईट आँखों में पड़ने से चालक का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद बाइक सड़क के बीच लगे एक पेड़ में टकरा गयी। मौके पर मौजूइ लोगों ने बताया कि नगर कौंसिल की तरफ से सड़कों का निर्माण करते हुए भारी लापरवाही इस्तेमाल की गई है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों में सड़कों को चौड़ा करते हुए रास्ते में आ रहे वृक्षों की कटाई नहीं की जिसके कारण सड़क के बीच खड़े यह पेड़ हादसों को न्योता दे रहे हैं। थाना प्रमुख इंस्पेक्टर गुरवंत सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10