Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
    • चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
    • शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित, ‌
    • ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
    • उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
    • पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Saturday, July 5
    Himachal Varta
    Home»हिमाचल प्रदेश»प्रदेश सरकार की योजनाओं से लोगों के जीवन में आ रहा बड़ा बदलावः मुख्यमंत्री
    हिमाचल प्रदेश

    प्रदेश सरकार की योजनाओं से लोगों के जीवन में आ रहा बड़ा बदलावः मुख्यमंत्री

    By Himachal VartaJanuary 9, 2020
    Facebook WhatsApp

    शिमला। वार्षिक योजना के लिए विधायकों की प्राथमिकता निर्धारण के लिए आज यहां आयोजित चम्बा, ऊना, हमीरपुर और लाहौल-स्पिति जिलों के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जिनसे प्रदेश की जनता के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। जन मंच और मुख्यमंत्री सेव संकल्प योजना 1100 से लोगों को अपने घरों के समीप समस्याओं के त्वरित समाधान की सुविधा मिली है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना से प्रदेश के प्रत्येक घर को एलपीजी कनेक्शन मिला है जिसके कारण हिमाचल देश का पहला राज्य बन गया है जहां हर घर में एलपीजी की सुविधा है। धर्मशाला में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में 96,721 करोड़ रुपये की निवेश क्षमता वाले 703 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें से 13,656 करोड़ रुपये की 240 परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 27 दिसम्बर को आयोजित की गई। प्रदेश में निवेश आकर्षित होने से राजकोष में राजस्व की वृद्धि होने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे।
    कृषि मंत्री डाॅ. राम लाल मारकण्डा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री विरेन्द्र कंवर और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बैठक के दौरान अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

    जिला चम्बा
    भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में सुधार का मामला उठाया। उन्होंने किलाड़ क्षेत्र में मल निकासी और पेयजल आपूर्ति सुविधाओं में सुधार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आम जनता विशेषकर मरीजों की सुविधा के लिए किलाड़ और पांगी के लिए हेलीकाॅप्टर की अधिक उड़ाने भरी जाएं। उन्होंने आग्रह किया कि चम्बा-पांगी-किलाड़ सड़क को भारत माता परियोजना के अन्तर्गत शामिल करने के लिए भारत सरकार से मामला उठाया जाए।
    चम्बा के विधायक पवन नैयर ने अपने विधासभा क्षेत्र की कुछ सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि चम्बा मेडिकल काॅलेज के भवन निर्माण का कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाए ताकि इसे निर्धारित समय में पूरा किया जा सके।
    भटियात के विधायक बिक्रम सिंह जरयाल ने भटियात में लोक निर्माण विभाग और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के मण्डल स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने पुलिस चैकी सिंहुता को पुलिस थाना बनाने, 50 बिस्तरों की क्षमता वाले नागरिक अस्पताल चुवाड़ी को 100 बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा कुछ अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को स्तरोन्नत करने की मांग की।

    जिला ऊना
    चिन्तपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि चिन्तपूर्णी मंदिर को विकसित किया जाना चाहिए जिसके लिए केन्द्र सरकार की प्रसादम योजना के अन्तर्गत पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अम्ब को नगर परिषद् बनाने की घोषणा को शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाए। उन्होंने गृह निर्माण के लिए आर्थिक सहायता की आय सीमा को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने का आग्रह किया ताकि अधिक से अधिक गरीब लोग लाभान्वित हो सकें।
    गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने शिवबाड़ी मन्दिर के विकास और सौन्दर्यीकरण का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि दौलतपुर काॅलेज के लिए अलग मैदान का निर्माण किया जाए। उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शीघ्र तैयार करने का आग्रह किया।
    हरोली के विधायक और नेता प्रतिपक्षप मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने में अनावश्यक विलम्ब हटाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। उन्होंने क्षेत्र में अवैध खनन के मामलों पर अपनी चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में ट्यूबबैल के निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विधायक निधि को 1.50 करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये किया जाना चाहिए।
    ऊना के विधायक सतपाल रायजादा ने ऊना अस्पताल में आपतकालीन वार्ड बनाने की मांग करते हुए कहा कि इस अस्पताल को पर्याप्त चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की उपलब्धता करवाकर सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऊना शहर में यातायात की समस्या से निपटने के लिए रिंग रोड बनाया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए निर्वाचन क्षेत्र में मल निकास परियोजनाओं को गति प्रदान की जाए।

    जिला हमीरपुर
    भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने भोरंज अस्पताल में चिकित्सा विशेषज्ञ उपलब्घ करवाने और क्षेत्र में और बसों की सुविधा की मांग की। उन्होंने भोरंज में फायर स्टेशन खोलने और नाबार्ड के अंतर्गत डीपीआर जल्दी तैयार करने की मांग की। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए पर्याप्त जलापूर्ति की मांग भी की।
    सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहाा कि सुजानपुर में टज्ञउन हाॅल का निर्माण शीघ्र किया जाए और सुजानपुर अस्पताल को सुदृढ़ करने के लिए यहां विशेषज्ञों के पद भरे जाएं। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोक भवन के निर्माण के साथ-साथ सड़कों की स्थिति में सुधार का आग्रह किया। श्री राणा ने सुजानपुर में मिनी सचिवालय निर्मित करने का आग्रह भी किया।
    हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने विद्यार्थियों की आहार राशि 50 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये करने की मांग की। उन्होंने हमीरपुर में मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में सड़कों के लिए भी पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने की मांग की।
    बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने मेहरे में बस अड्डा और शाहतलाई से दियोटसिद्ध के लिए रज्जू मार्ग के निर्माण की मांग की। इसके अलावा उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने और धनेटा से शिमला के लिए बस सेवा आरंभ करने का आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्र में स्थायी पुलिस चैकियां स्थापित करने और नागरिक अस्पताल बड़सर और राजकीय महाविद्यालय बड़सर को सुदृढ़ करने का भी आग्रह किया।
    नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने योजना की मुख्य बैठक से पहले योजना-पूर्व बैठक आयोजित करने की मांग उठाई ताकि योजना की बैठक और सार्थक हो सके। उन्होंने नादौन में स्पाइस पार्क के निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने उत्पादों के बेहतर दाम सुनिश्चित बनाने के लिए क्षेत्र में सीए स्टोर की सुविधा उपलब्घ करवाई जाए।
    मुख्य सचिव अनिल खाची ने अपने बहुमूल्य सुझाव देने के लिए सभी विधायकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विधायकांे के सुझाव प्रदेश के लिए विकासोन्मुखी योजना बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।
    प्रधान सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
    प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और विभागाध्यक्ष बैठक में उपस्थित थे।

    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
    • चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
    • शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित, ‌
    • ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
    • उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.