चण्डीगढ़। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर स्नातकोतर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान चण्डीगढ़ में स्थित सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित 17 वें रक्तदान शिविर का उदघाटन किया।
श्री यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है। जो कि कई जिंदगियों को बचाता है। मानवता की सेवा हम सबको किसी न किसी माध्यम से करनी चाहिए। उन्होनें विशेषकर युवाओं से आहवान करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए ताकि वह अच्छे रास्ते पर चलते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ व नशे से बचकर रहें।
उन्होंने रक्तदान करने वालों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह पुण्य का काम है। रक्तदान शिविरों का आयोजन होना चाहिए। सामाजिक संस्थाओं व शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही लोगों को भी रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होनें इस अवसर पर शिविर में लगी प्रर्दशनी का अवलोकन कर रक्तदाताओं से बातचीत की और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
Breakng
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
Tuesday, July 1