चण्डीगढ़। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर स्नातकोतर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान चण्डीगढ़ में स्थित सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित 17 वें रक्तदान शिविर का उदघाटन किया।
श्री यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है। जो कि कई जिंदगियों को बचाता है। मानवता की सेवा हम सबको किसी न किसी माध्यम से करनी चाहिए। उन्होनें विशेषकर युवाओं से आहवान करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए ताकि वह अच्छे रास्ते पर चलते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ व नशे से बचकर रहें।
उन्होंने रक्तदान करने वालों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह पुण्य का काम है। रक्तदान शिविरों का आयोजन होना चाहिए। सामाजिक संस्थाओं व शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही लोगों को भी रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होनें इस अवसर पर शिविर में लगी प्रर्दशनी का अवलोकन कर रक्तदाताओं से बातचीत की और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10