नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संसद सदस्यों से कहा है कि वे नए दशक में देश के उज्जलव भविष्य के लिए मजबूत आधारशिला रखने की दिशा में काम करें।
संसद का बजट अधिवेशन शुरू होने से पहले मीडिया के समक्ष पारंपरिक टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री ने देश में आर्थिक विषयों पर व्यापक चर्चा करने और वर्तमान वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में भारत को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री ने कहा ‘इस सत्र में हमें अधिक से अधिक आर्थिक विषयों पर फोकस करना चाहिए और यह देखने का प्रयास करना चाहिए कि किस तरह भारत वर्तमान वैश्विक आर्थिक परिदृश्य का लाभ उठा सकता है और कैसे देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाया जा सकता है।’
उन्होंने कहा ‘हमारी सरकार सभी वंचित वर्गों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रयास करने वाली सरकार के रूप में जानी जाती है। हम इस दशक में भी इस दिशा में काम करते रहेंगे। मैं चाहूंगा कि संसद के दोनों सदनों में देश के आर्थिक विषयों और जनता के सशक्तिकरण पर व्यापक चर्चा हो। मुझे विश्वास है कि विचार-विमर्श से हम सभी लोग लाभांवित होंगे।’
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10